Bhadrapada Purnima 2023 chandra dosh upay: आज 28 सितंबर गुरुवार को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत है. आज व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान, चंद्र देव और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं भाद्रपद पूर्णिमा व्रत के पूजा मुहूर्त, चंद्र अर्घ्य समय और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के ज्योतिष उपाय.