वास्तु में वर्चुअल रॉड (Virtual Rod) का कार्य और महत्व वास्तु शास्त्र में Virtual Rod Remedy का प्रयोग तब किया जाता है जब घर, दुकान या ऑफिस की संरचना में किसी तरह की दिशा दोष (Vastu Dosh) या energy imbalance हो, और उसे तोड़फोड़ किए बिना ठीक करना हो। वर्चुअल रॉड का कार्य ( वर्चुअल रॉड – पॉज़िटिव एनर्जी एंट्री के लिए कार्य वास्तु शास्त्र के अनुसार वर्चुअल रॉड (Virtual Rod) का मुख्य काम घर या ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश (Positive Energy Entry) कराना और नकारात्मक ऊर्जा को रोकना है। Energy Flow को संतुलित करना – वर्चुअल रॉड ऊर्जा (Positive & Negative Vibrations) को संतुलित कर सही दिशा में प्रवाहित करता है। Vastu Dosh को कम करना – गलत दिशा में बने दरवाजे, टॉयलेट, कटे हुए कोने, या असमान जगह पर बने कमरे से उत्पन्न दोष को नियंत्रित करता है। Protection Shield – यह घर या ऑफिस के चारों ओर एक आभामंडल (aura field) तैयार करता है जो नकारात्मक शक्तियों को रोकता है। Prosperity & Growth – वर्चुअल रॉड लगाने से घर में सुख-समृद्धि, व्यापार में तरक्की और परिवार में सामंजस्य बढ़ता है। Space Balancing – किसी भी जगह का vibration mismatch होने पर उसे correct करता है, जैसे कि Southwest कमजोर हो या Northeast ब्लॉक हो।